कादरीगेट थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे 730C पर बने गंगा नदी के पुल से एक युवक ने अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में चलांग लगा दी। मौके पर मौजूद गोताखोरों व फ्लड PAC के जवानों ने पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे शमशान घाट के पास युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। मंगलवार दोपहर करीब 1 गंगा नदी से निकाले गए युवक ने अपना नाम अजय पंचोली बताया और अपना गांव महमदपुर बताया