चूरू शहर की गाजसर रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सोमवार को मजदूर से मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें 35 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव बण्डवा के घायल श्रवण ने दोपहर 1 बजे करीब बताया कि वह गाजसर रोड पर पंखा सर्किल के आगे बन रही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। सोमवार को वह साइट पर पहुंचा और सीमेंट के कट्टे बाहर निकालने का काम किया।