आगामी प्रमुख को दृष्टिगत रखते हुए पचोर थाने मे शांति समिति की बैठक की गई जिसमें एसडीएम रोहित बम्होरे तहसीलदार आनंद जायसवाल नपा अध्यक्ष विकास करोड़िया मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।राधेश्याम नागर ने मंगलवार को 3 बजे बताया की पर्व पर शांति सुरक्षा सफाई और विसर्जन के साथ अन्य मुद्दो पर चर्चा की।