टिमरनी नगर के वार्ड नंबर 15 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेमचंद कौशल के मवेशी फार्म में सोमवार रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई। आग में टीन शेड पूरी तरह जल गया। फार्म में बंधी 14 भैंसों में से 3 भैंस गंभीर रूप से झुलस गईं। एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। फार्म में रखे 4 बछड़ों में से 2 की भी आग में जलने से मौत हो गई। फार्म में रखा 20 टैंक भूसा, 5 बोरी