गंगा का रौद्र रूप जारी है। तहसील सदर क्षेत्र के तीन गांवों में आठ मकान व एक आरआरसी सेंटर पानी में बह गया है। दौली की मड़ैया में पानी की टंकी कटान की कगार पर पहुंच गई है। मकानों के कटने से ग्रामीण अब सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग छतों पर डटे हुए हैं। पिछले एक माह से गंगा की बाढ़ का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। तहसील सदर क्षेत्र के गांव...