गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भाषा पर अच्छी पकड़ हो इसको लेकर शिक्षा विभाग विभिन्न प्रकार के कवायद में जुटा हुआ है। इसी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। +2 एसजेके उच्च विद्यालय कैथना में कार्यक्रम में का आयोजन किया गया।