आज बुधवार 3:00 बजे निजामपुर थाना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि नारनौल रिंगस रेलवे लाइन पर गांव डाबला के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है इस महिला की उम्र करीब 30 -35 साल है जिसने इलायची रंग का सूट सलवार पहन रखा है कानों में रेडीमेड झुमके और दाहिने हाथ की उंगली में रेडीमेड अंगूठी पहनी हुई है।