जिलाधिकारी दफ्तर में गुरुवार दोपहर 12बजे उस्मानपुर की रहने वाली पीड़िता पहुंची पीड़ि का कहना है कि उसके पति घर के पास बने हनुमान मंदिर में सफाई करते थे और 14 जुलाई की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट से चिपक कर उनकी मौत हो गई थीपर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सर पर चोट लगने की वजह से जान जाने का कारण बताया गया हैजिलाधिकारी ने मामले कीगंभीरता से जांचका आश्वासन दिया है