कोटली में दो दिवसीय झगडू देव मेला रविवार को शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने दोपहर 12 बजे किया। शुभारंभ के मौके पर परंपरागत झगडू देव की जलेब निकाली गई। इस जलेब में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लिया।झगडू देव मेला कमेटी भरगांव के प्रधान धर्मेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि चंपा ठाकुर का स्वागत किया।