🙏 क्षेत्र की बड़ी सौगात – हाई मास्क लाइट! 🙏 गणेश उत्सव के पावन पर्व पर खिरकापुरा पूरा चौक को उजाला देने के लिए हमारे जनप्रतिनिधि माननीय सांसद बंटी विवेक साहू जी एवं माननीय महापौर विक्रम आहेके जी द्वारा हाई मास्क लाइट की सौगात प्रदान की गई। यह सौगात न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगी बल्कि सुरक्षा एवं सुविधा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।