हटा पुलिस थाना में पुलिस और प्रशासन ने शांति समिति की बैठक ली,आज रविवार शाम 5 बजे से आयोजित शांति समिति की बैठक में sdm राकेश मरकाम,तहसीलदार शिवराम चढ़ार,sdop प्रशान्त सिंह सुमन और थाना प्रभारी हटा धर्मेंद्र उपाध्याय ने बैठक में आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था और शांति से उत्सव आयोजन को लेकर गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों से चर्चा की