जिला कलेक्टर नमित मेहता का आज लोकसंस्कृति के प्रति प्रेम देखने को मिला, जब उन्होंने मोखी गांव से गुजरते समय अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और चल रही गवरी नाट्य प्रस्तुति को देखने उतर पड़े। गांव में पारंपरिक अंदाज़ में गवरी का मंचन चल रहा था। कलेक्टर मेहता ने न केवल रुचि लेकर गवरी का नाट्य प्रसंग देखा, बल्कि उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी समझा।