बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में आज 28अगस्त गुरुवार करीब 2 बजे आयोजित नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करोड़ों की विकास योजनाओं को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में वार्ड संख्या 2 के पश्चिम करगहिया जमादार टोला में अशोक जायसवाल के घर से अरविंद साह तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण की