बलथरी में पूर्व के विवाद में एक महिला सहती देवी के साथ गांव के ही कन्हैया मुसहर के द्वारा मारपीट किया गया है। महिला ने बताया है कि वह अपने गांव में घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी कन्हैया मुसहर शराब के नशे में हाथ में रामा लेकर आया और पूर्व की विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा गाली गलौज देने से मना करने पर उसने रामा से प्रहार कर दिया जिससे मेरा गाल कट गया।