उत्पाद विभाग की टीम ने पुनसिया चाैक के समीप सूचना के अाधार पर अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन से 197.640 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। गुरुवार की शाम 6 बजे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनसिया चाैक के समीप अभियान चलाया जा रहा था। इस दाैरान उत्पाद टीम काे देखकर चालक वाहन काे छाेड़कर फरार हाे गया।