खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में बालाजी व्यायामशाला बागलेश्वर महादेव में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र चौधरी, अखिलेश टेलर सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।