कन्नौज पहुंची समाजवादी संदेश यात्रा। सपा संस्थापक मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर अयोध्या से हुई थी शुरुआत 5 अक्टूबर को निकले थे सपा समर्थक । सपा कार्यालय में साईकिल यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत। सपा छात्र सभा सैफई तक ले जाएगी साईकिल यात्रा। सयुस के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने समर्थकों के साथ किया यात्रा का स्वागत।