मझौलिया प्रखंड के अमवा मझार पंचायत स्थित फरवा गांव के पास बना 55 नंबर पुल जर्जर हालत में हादसे को आमंत्रण दे रहा है। करीब 60 वर्ष पूर्व बने इस पुल पर रखरखाव और मरम्मत के अभाव में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, आज 10सितंबर बुधवार करीब 3बजे बारिश हो के बाद जिससे जलजमाव और फिसलन की स्थिति बन गई है। इस पुल से बेतिया और नौतन विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों—रामनगर, बनकट,