सजेती के चंदापुर गांव में दो युवकों को देख ग्रामीणों ने बदमाश समझकर पकड़ लिया।फिर पीटकर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनो रिश्तेदारी में पास के गांव भदवारा जा रहे थे,लेकिन नशे की हालत में चंदापुर पहुंच गए थे।असलियत सामने आने पर दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने शनिवार सुबह 10 बजे बताया दोनों युवक नशे की हालत में थे।