चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में डिलीवरी के बाद इलाजरत एक प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया है। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार से बुधवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के देवर गांव रिड़खला निवासी कानसिंह ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है।