सिरमौर जिला के अस्पतालों में इन दिनों बदलते मौसम के बाद वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के बाद अब कुछ दिनों से तेज धूप खिली है । ऐसे में बदलते मौसम के कारण जिला की अस्पतालों में वायरल फीवर खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। छोटे बच्चे खासकर वायरल की चपेट में हैं।