लगातार हो रही बारिश के चलते बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना फिर से अपने रौद्र रूप पर है।खतरे के निशान को पार कर 103.17मीटर पर प्रवाहित हो रही है।जिसके चलते गड़ाथा समेत यमुना किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने मंगलवार शाम 4बजे बताया कि बाढ़ पर हम सभी पैनी नजर बनाए हुए हैं।लेखपालों की टीमें लगाई गई हैं।