गणेश विसर्जन यात्राओं और बारह वफ़ात को लेकर बैठक। डीएम, एसपी ने बुलाई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक,बैठक में पीस कमेटी सदस्य, संभ्रांत नागरिक और धर्मगुरु हुये शामिल, डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील,धर्मगुरुओं से भी शांति से जुलूस और यात्रा निकालने की अपील,एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहने की दी जानकारी।