करसोग के आराध्य देवता श्री बडयोगी के कारदार ओमप्रकाश ने बताया कि रियासत काल से मनाए जा रहे सुकेत देवता मेले सुन्दर नगर में इस बार हजारों श्रद्धालुओं को देव बडयोगी के दर्शन होंगे। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने सुकेत देवता मेले में शिरकत करने का निर्णय लिया।उन्होंने बताया कि कल देवता सुकेत देवता मेला सुंदर नगर के लिए रवाना होंगे।