बेतिया शहर स्थित न्यू पारस हॉस्पिटल में अवैध रूप से इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मृतका की पहचान सुनीता कुमारी (23 वर्ष), पत्नी चंदन कुमार, ग्राम लौराहा, थाना लौरिया के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि कई महीनों से डॉ. शाबा शाबरीन के यहां इलाज चल रहा था, जहां हालत बिगड़ने पर मरीज की मौत हो गई और बाद में रेफर कर दिया गया।