शिकारगंज थाना कांड संख्या 185/25 के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत दास,पिता-शिवमंगल दास,साकिन-अम्बरिया,दीपक कुमार,पिता-ममेंद्र सहनी, साकिन-गोढ़ीया दोनों थाना- शिकारगंज, जिला-पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा सोमवार शाम करीब 05:54 बजे दिया गया।