दतिया जिले के असनई स्थित रामलला मंदिर पर रविवार दोपहर 03 बजे जिलेभर के पुजारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्वालियर, शिवपुरी और भिंड जिलों के पुजारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कथावाचक पंडित रामेष्ट चतुर्वेदी ने बताया कि, शासन द्वारा मंदिरों की जमीन की नीलामी के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे समूचा पुजारी समाज आहत है।