राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बाली के उपला भीमाणा गांव पहुंचे। वे रविवार शाम 4.30 बजे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी के साथ पहुंचे। राठौड़ ने उपला भीमाणा में पूर्व प्रधान सामताराम गरासिया के पैतृक घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। सामताराम गरासिया बाली के पूर्व प्रधान थे।