*हम भी पीछे नहीं रहेंगे* *मत देकर सरकार चुनेंगे* *दिव्यांगजन के लिए क्लस्टर कैंप का आयोजन* बारां,जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर )रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार अंता विधानसभा क्षेत्र में एस एस आर अंतर्गत मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान के उद्देश्य से आयोजन हुआ