बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला में ग्रामीणों की प्यास बुझने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार सुबह 9 बजे तक भी गांव में पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि 4 से 5 दिन से ट्यूबवेल खराब पड़ा है, लेकिन पंचायत की लापरवाही से अब तक मरम्मत नहीं की गई। पीने के पानी के लिए लोग जगह-जगह भटक रहे हैं और महिलाओं को दूर-दूर से पानी ढोना पड़ रहा है।