हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। बुधवार दोपहर 1 बजे पुरी ऑयल्स मिल्स लिमिटेड ने मंडी के बिंद्रवणी क्षेत्र में आपदा प्रभावित महिलाओं को कंबल वितरित किए। प्रत्येक महिला को दो-दो कंबल दिए गए।इस अवसर पर अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आपदा से व्यापक नुकसान हुआ है।