राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पोड़ैयाहाट में गोंडा जिला ST मोर्चा के अध्यक्ष के परिवार से मिलकर शोक सांत्वना दी है। रविवार को ST मोर्चा के गोड्डा जिला अध्यक्ष सुशील टुडू ने यह जानकारी दी है ।बताते चलें की 28 वर्षीय भतीजे की असामयिक मृत्यु पूरा परिवार ही सदमे में है। सांसद श्री साहू के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय भी थे।