ग्राम पंचायत मकरोहर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकरोहर में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय में कभी सफाई नहीं होती तथा पान गुटखा खाकर शिक्षकों के द्वारा थूका गया है जिस कारण छात्रों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय के प्रांगड़ में बड़े बड़े घांस जम गयी है जिससे जहरीले कीड़ों का घर बन गया है।