भदेसर क्षेत्र में स्थित सीकर एकेडमी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने छात्रा के साथ मारपीट की है। परिजनों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिला कलेक्टर को कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि स्कूल के मालिक रतन गाडरी द्वारा परिजनों के साथ में अपशब्दों का उपयोग भी किया गया है।