उदयपुर, यूडी टैक्स (नगर विकास कर) के विरोध में उदयपुर की कृषि उपज मंडी के व्यापारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मंडी परिसर में सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर अपनी दुकानें बंद रखी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराज़गी जताई। व्यापारियों का कहना है कि यूडी टैक्स थोपना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे मंडी व्यापार पूरी तरह प्रभावित होगा।