सराय छोला थाना क्षेत्र की हाईवे किनारे कंटेनर चालक अनियंत्रित हो गया और कंटेनर खंती में पलट गया,गनीमत रही कि कंटेनर के आसपास कोई भी नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।बताया गया है कि कंटेनर चालक धौलपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहा था तभी कंटेनर चालक अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे खंती में पलट गया।जिसके बाद हाइड्रा मशीन की मदद से कंटेनर को निकाला गया।