पोखरी विकासखण्ड में गुरूवार 3 बजे से ब्लॉक प्रमुख,जेष्ट प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख की मतगणना हुई । जिसमें कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख राजी देवी , जेष्ठ प्रमुख ऊष्षा देवी और कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल निर्वाचित हुए।जीत के बाद नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख जेष्ठ प्रमुख कनिष्ठ प्रमुख को फूल मालाओं के साथ कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया।