गांव सुरजनवास से गुजर रही नहर के पंप हाउस नंबर दो पर आज बुधवार शाम 5:00 बजे एक शव मिला। पंप हाउस पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पंप हाउस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया गया।