हरवाणी गांव की स्थानीय निवासी नवीन चौहान ने आज मंगलवार को 6:23 बजे के आसपास जानकारी देते हुए कहा। हरवाणी गांव में साई इंजीनियरिंग फाउंडेशन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन फटने से हरवाणी गांव में बहुत नुकसान हुआ है। इस घटना से गांव के 8 से 10 किसनो के लगभग 250 से 300 सेब के पौधो तथा मटर राजमा सहित अन्य फसलो का नुकसान हुई है।