नेपानगर क्षेत्र में गुरुवार रात आंधी और मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।ग्राम सीवल में25से अधिक किसानों की पककर तैयार खड़ी केला फसल जमींदोज हो गई,जबकि मक्का और कपास की फसलें भी बर्बाद हो गईं।किसान पांडुरंग लमहाजन सहित चेतनखाचने रितेशचौधरी और युवराजखाचने को भारी नुकसान झेलना पड़ा। शुक्रवार सुबह किसानों ने खेत पहुंचकर राजस्व विभाग को सूचना