पचोर मात्री कैलाश विजयवर्गी ने रोड शो ,जनसभा को संबोधित किया इसी दौरान भीड़ में दो किसान चन्दर सिंह और दुर्गा प्रसाद राजौर की अज्ञात लोगों ने जब काट दी। उनके पास 50,50 रु थे। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे बताया कि मामले में आवेदन देकर थाना देकर शिकायत दर्ज करवाई हे।