भाजपाइयों और कांग्रेसियों के बीच पत्थरबाजी के मामले में जेल में बंद नौ कांग्रेसियों में छह को गुरुवार शाम 6 बजे स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट की अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। जबकि जिलाध्यक्ष समेत 3 की सुनवाई 6 सितम्बर को होगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विरला शाक्य ने मुकदमा दर्ज कराया था।