गांव हिंगोटा नले वाले हनुमान मंदिर पर चल रही संगीतमयी भागवत कथा के तीसरे दिन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कथा व्यास शैलेष कृष्ण शास्त्री के द्वारा प्रिय व्रत एवं सती चरित्र की कथा सुनाई गई।कथा के मध्य में भजनों पर महिलाएं थिरकती नजर आई।कथावाचक ने बताया की भगवत नाम चर्चा के लिए सभी उत्तम है लेकिन नवरात्रा काल को विशेष फलप्रदायी माना गया है।