क्यामपुर बाईपास पर पिता के साथ टिफिन देने जा रही कक्षा 8 की छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। शनिवार रात्रि विशाल 14 वर्षीय बेटी आराध्या के साथ टिफिन देने के लिए जा रहे थे। वह कच्ची सड़क से रोड पर बाइक चढ़ा रहे थे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और गिर पड़ी। आराध्या बाइक से गिरकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आराध्य को कुचल दिया।