बमोरी तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे की पुरानी रेंज प्रांगण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा ने मां जगदंबे की झांकी लगाई गई है l जिसमें मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक दिलीप राजोरिया ने भाग लेकर मां जगदंबे की आरती की इस दौरान झांकी समिति के अध्यक्ष राजू साहू उपाध्यक्ष अरविंद किरार ने आरती के बाद सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया कार्यक्रम 27 सितंबर l