चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने अपने परिवार सहित पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बस्तर का पहला त्योहार 'नवा खाई' पूरे श्रद्धा भाव से मनाया। इस दौरान विधायक विनायक गोयल ने कहा पहली फसल का पहला दाना जब घर के आंगन में आता है, तो वो सिर्फ अन्न नहीं होता — वो होता है हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद, माँ धरती का वरदान।