बडूही में ज्ञान चंद के घर बने 50 फुट गहरे कुएं से भारत का सबसे खतरनाक सांप कोमन करेत निकल आया। सूचना मिलते ही जतिंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए गहरे कुएं में उतरकर कोमन करेत को सुरक्षित रेस्क्यू किया। सोमवार शाम जतिंद्र कुमार ने बताया कि यह सांप बेहद जहरीला और खतरनाक होता है, जिसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है।