सदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड स्थित एकता व संचालक को शनिवार दोपहर को खाना खाने आए तीन लोगों से पैसे मांगना भारी पड़ गया तीन लोगों ने पैसे तो दे दिए लेकिन देख लेने की धमकी दी जिसके बाद शनिवार शाम को 8-10 जनों के साथ लकड़ी डंडे वह कुल्हाड़ी लेकर ढाबे पर पहुंचे और ढाबा संचालक सांवरिया योगी व मनीष मीणा के साथ मारपीट की जिसमें सांवरिया योगी गंभीर घायल हो गया।