भीतरगांव ब्लॉक के शिकहुला गांव में सांप के काटने से 38 वर्षीय किसान राकेश अरख की मौत हो गई।थाना प्रभारी ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे बताया राकेश अपने खेत में काम कर रहे थे तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया।परिजन उन्हें तुरंत भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।