मंडी जिले में बारिश से हुए नुकसान को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रताप सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार दोपहर 3 बजे कहा कि प्रदेश के साथ-साथ मंडी जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस दिशा में तत्काल कार्य करना चाहिए।